Bharatpur News: भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव नौगाया में गुरुवार को पुलिस की कड़ी निगरानी में निकल रही दलित युवती की बारात को लेकर विवाद हो गया. गांव के कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए गीली दीवार तोड़ दी और बारात पर अचानक पथराव शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और दो लोग घायल हो गए. उधर, पुलिस पथराव की घटना से इनकार कर रही है. फिर भी हंगामा करने के आरोप में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. दलित समुदाय से होने के कारण शादी में झगड़े की आशंका के चलते दुल्हन के परिजनों ने पहले ही जिला प्रशासन को सूचना देकर सुरक्षा की मांग की थी, जिसके चलते पुलिस सुरक्षा में बारात निकल रही थी.