Phalodi Road Accident News: रफ्तार का कहर, मौत का तांडव, घटनास्थल का वीडियो | Jodhpur | Rajasthan

  • 22:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2025

 

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक टूरिस्ट बस (टेंपो ट्रैवलर) सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. इस हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया. उधर हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख जताया है. सीएम ने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, यह हादसा जोधपुर में फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में हुआ है. जहां पर बीकानेर में कोलायत दर्शन करके श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) से सूरसागर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बस मतोड़ा में भारत माला एक्सप्रेस-वे पर खड़े एक ट्रेलर में जा घुसी. थानाधिकारी अमानाराम ने इस भीषण हादसे में 18 लोगों के मौत की पुष्टि की है.

संबंधित वीडियो