राजस्थान में धर्मांतरण के मुद्दे पर बने कानून के लागू होने के बाद से सियासी संग्राम शुरू हो गया है. भाजपा नेताओं की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमले तेज हो गए हैं. सबसे तीखा बयान कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का आया है, जिनका आरोप है कि कांग्रेस शासन में डोटासरा धर्मांतरण में लिप्त लोगों को संरक्षण देते थे. वहीं दूसरी ओर डोटासरा ने भी पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और उन्होंने धर्मांतरण पर कोई बयान नहीं दिया. पहले भाजपा वो बयान दिखाए, फिर आरोप लगाए. #rajasthanpolitics #govindsinghdotasara #jogarampatel #dharmantaran #anti_conversion_law #bjpvscongress #rajasthannews #politicalnews #jaipur #latestnews #dotasaravsjogaram