राजस्थान में चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण आदेश के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस इसे 'वोटों की चोरी की साजिश' बताते हुए निगरानी अभियान चला रही है। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि वे अपने पुराने 'हथकंडे' उजागर होने से डर रहे हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'हिंदुस्तान धर्मशाला नहीं है', और रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों को प्रलोभन देकर वोटर बनाया जा रहा है, जिससे वे चुनाव में वोट प्राप्त कर सकें। इस मुद्दे पर दोनों प्रमुख दल आमने-सामने हैं। देखिए इस सियासी घमासान पर पूरी रिपोर्ट और नेताओं के तीखे बयान।