Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर हंगामा मचा हुआ है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें SIR से डर लग रहा है क्योंकि इससे उनके गलत तरीके से बनाए गए वोटर उजागर हो जाएंगे. परनामी ने इसे कांग्रेस की 'फटी बनियान' दिखने की आशंका बताया. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने SIR प्रक्रिया को आम लोगों के लिए खतरनाक करार दिया और इसमें हो रही मौतों पर चिंता जताई #RajkumarRoat #BAP #SIRProcess #ElectionCommission #Dungarpur #Banswara #RajasthanPolitics #BLONews #TribalArea #RajasthanNews #BharatAdivasiParty