राजस्थान (Rajasthan) में हाल ही में कांग्रेस नेता अमीन पठान (Congress Leader Amin Pathan) के फार्म हाउस (Farm House) पर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई. अब इसके बाद कोटा-बूंदी सीट (Kota Bundi Lok Sabha Seat) से कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल (Prahlad Gunjal) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि रानपुर थाने में अवैध खनन, पत्थर का अवैध संग्रहण करने सहित अन्य धाराओं में प्रहलाद गुंजल और उनके भतीजे लोकेश गुंजल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं इस मुकदमे पर प्रहलाद गुंजल का कहना है कि यह कार्रवाई द्वेषता पूर्ण की गई है. इसके बाद उन्होंने चेतावनी दी है कि 4 जून के बाद सड़कों पर उतरकर खुला विरोध किया जाएगा.