Protest in Barmer: बाड़मेर जिले के शिव उपखंड क्षेत्र में खेजड़ी वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के खिलाफ आंदोलन जारी है. रात के अंधेरे में पेड़ों को काटकर उनके अवशेषों को जलाने की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन और सरकार की चुप्पी ने स्थानीय लोगों में आक्रोश को जन्म दिया है. इस मुद्दे को लेकर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी स्थानीय ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए हैं और प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.