PWD Scam: राजस्थान में एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रंगे हाथ घूस लेते दबोच रही है. ताजा मामला राजस्थान के बारां जिले का है जहां PWD विभाग के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ACB की टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.