Cricket Sushila Meena News: हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) की एक बच्ची सुशीला मीणा अपने क्रिकेट टैलेंट को लेकर काफी चर्चा में रही. सचिन तेंदुलकर ने इस बच्ची का वीडियो अपने X पर साझा किया, जिसके बाद पूरे देश में इस बच्ची की चर्चा हो रही थी. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुशीला मीणा को गोद लिया है. #SushilaMeena, #CricketTalent, #Pratapgarh, #SachinTendulkar, #RajasthanCricket, #SportsNews, #SocialMediaBuzz, #IndianCricket.