Rajasthan में बारिश का कहर, खरीफ की फसलें बर्बाद, किसान बेहाल! | Crop Loss | Flood Alert | Top News

  • 10:37
  • प्रकाशित: सितम्बर 14, 2025

राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरसा, लेकिन अतिवृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खरीफ की फसलें, जिनमें मूंग, उड़द, सोयाबीन और बाजरा शामिल हैं, पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. प्रदेश के 22 जिलों में भारी तबाही मची है, और 15 जिलों में 50% से अधिक फसलें चौपट हो चुकी हैं. नागौर और झालावाड़ के किसान अपनी आपबीती सुनाते हुए रो पड़े, बता रहे हैं कि कर्ज लेकर बुवाई की थी, लेकिन अब जानवरों के लिए भी चारा नहीं बचा. इस बड़े नुकसान से दालें और खाद्य तेल महंगे होने की आशंका है. सरकार ने सर्वे के आदेश तो दिए हैं, लेकिन किसान मुआवजे और कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं. क्या सरकार अन्नदाताओं की सुनेगी? देखिए NDTV राजस्थान की यह ग्राउंड रिपोर्ट. 

संबंधित वीडियो