Rajasthan में 30 करोड़ की Cyber Fraud का भंडाफोड़, Sri Lanka से ट्रेनिंग लेकर आए थे ठग | Crime News

  • 7:26
  • प्रकाशित: जनवरी 11, 2025

Jaipur Crime News: जयपुर कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में जयपुर पश्चिम पुलिस ने 5 थाना क्षेत्रों में 40 स्थानों पर 10 से ज्यादा टीमें बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. #JaipurCrime #CyberFraud #JaipurPolice #CyberCrime #RajasthanCrime #CyberScam #PoliceAction #JaipurWestPolice #CyberCrimeBust #RajasthanNews #JaipurFraud #PoliceArrests #CyberCrimeInvestigation #RajasthanPolice #FraudGang

संबंधित वीडियो