राजस्थान: 562 राशन की दुकानें बंद, हड़ताल पर गए डीलर्स

  • 3:22
  • प्रकाशित: अगस्त 02, 2024

Ration Dealers' Strike: राजस्थान (Rajasthan) में लाखों की संख्या में परिवार सरकारी राशन आश्रित हैं. ऐसे में उनका राशन अगर अचानक से बंद हो जाए तो इन परिवारों की परेशानी बढ़ जाएगी. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के डूंगरपुर ( Dungarpur) में आया है. जहां 2.87 लाख परिवारों का सरकारी राशन संकट में दिख रहा है. क्योंकि यहां जिले के सभी 562 राशन की दुकानें बंद है. बता दें कि डूंगरपुर (Dungarpur) जिले में राशन डीलर्स (Ration Dealers' ) अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए हैं.

संबंधित वीडियो