Rajasthan News: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) की सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. शुक्रवार रात जब वे चितौड़गढ़ से जयपुर लौट रहे थे, तभी मौजमाबाद इलाके में गिदानी के पास एक कैंटर उनके VVIP काफिले में घुस गया. ड्राइवर शराब के नशे में चूर था और लहराते हुए कैंटर चला रहा था. गनीमत रही की इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और सुरक्षाकर्मियों ने कैंटर को रुकवाकर उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.