Rajasthan Mandi Strike: राजस्थान की 247 मंडियों में सांकेतिक व्यापार बंद का ऐलान किया है. मंडी में 2, 3, 4 और 5 जुलाई को हड़ताल रहेगी. राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने यह फैसला सरकार द्वारा 01 जुलाई से लागू किए गए एक प्रतिशत मंडी सेस के विरोध में किया है