एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में सामने आया है कि डॉक्टरों की औसत उम्र आम लोगों की तुलना में लगभग 10 साल कम है। आईएमए की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों की औसत उम्र 55-59 साल है, जबकि आम भारतीयों की औसत उम्र 69-72 साल है। डॉक्टरों पर मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तनाव का प्रभाव उनकी उम्र को कम कर रहा है। अब सवाल यह है कि डॉक्टरों के मानसिक बोझ को कम करने और उनकी औसत उम्र बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है?