Rajasthan Ajmer: विश्व विख्यात पुष्कर (Pushkar) मेला शुरू हो चुका है. विश्व के इस सबसे बड़े मेले में पिछले साल घोड़ों (Horses) के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. लेकिन इस साल रौनक लौट रही है, इस साल पशुओं में बीमारी का असर खत्म हो चुका है और सरकार (Government) ने भी कुछ पशुओं के आने पर लगी रोक को हटा दिया है. चंडीगढ़ (Chandigarh) के घोड़ो के व्यापारी गैरी गिल (Gary Gill) एक खास मारवाड़ी नस्ल (Marwari Breed) का घोड़ा लेकर आए हैं. जिसकी कीमत 11 करोड़ रूपये रखी गई है. घोड़े के मालिक ने बताया कि घोड़े की बिक्री से मिले पैसों को चैरिटी (Charity) पर लगाया जाएगा.