Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन की वजह से बने गतिरोध के बीच आज राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा में फिर से हंगामा होगा. कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन को ख़त्म करने और अविनाश गहलोत की इंदिरा गाँधी पर टिप्पणी के ख़िलाफ़ फिर से अपना विरोध दर्ज कराएगी. सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है. इस पर बालमुकुंद ने जमकर कटाक्ष किया है। #RajasthanPolitics #balmukundacharya #balmukund #CongressProtestagainstGovernment #VidhanSabha #RajasthanHindinews #CongressStrikeinVidhanSabha #CongressDharnainvidhanSabha #balmukundacharya