Rajasthan: Bhajanlal Sarkar ने कर्मचार‍ियों और पेंशनर्स को द‍िया तोहफा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ा

  • 2:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

Rajasthan: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के विशेष अवसर पर राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) प्रदान की जाएगी. इसका लाभ राज्य के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा. #Rajasthan #DAHike #Pensioners #GovernmentEmployees #BhajanlalGovernment #7thPayCommission #InflationAllowance #SalaryIncrease #FinancialYear2025-26

संबंधित वीडियो