Rajasthan: SI Recruitment Exam Paper Leaked में बड़ी कार्रवाई, 9 और ट्रेनी एसआई पर ग‍िरी गाज

  • 3:53
  • प्रकाशित: जनवरी 05, 2025

Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 9 और ट्रेनी एसआई सस्‍पेंड हो गए हैं. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने 8 एसआई करणपाल गोदारा, जयराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीषा, अंकिता गोदारा, मंजू विश्नोई और मंजू देवी को निलंबित किया है. मंजू व‍िश्‍नोई को बीकानेर और मंजू देवी को हनुमानगढ़ और अन्‍य को श्रीगंगानगर ज‍िला म‍िला है. अजमेर रेंज आईजी ने ट्रेनी एसआई सुभाष व‍िश्‍नोई को स्‍सपेंड क‍िया है. शुक्रवार (3 जनवरी) को 11 ट्रेनी एसआई को न‍िलंब‍ित क‍िया गया था.  

संबंधित वीडियो