Rajasthan Budget Session: सरकार जनता को गुमराह करने का काम कर रही है: टीकाराम जूली

  • 5:10
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

Rajasthan Budget Session: विधानसभा (Assembly) में बजट चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Julie) लगातार सरकार पर हमलावर बने रहे. सत्र के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा है कि राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस (Congress) की घोषणाओं के आधार पर ही बजट तैयार किया गया है. बजट तैयार करने वाली टीम भी वही है जिसने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बजट तैयार किया था. किसान के लिए मज़दूर के लिए आम आदमी के लिए बजट में कुछ नहीं है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट दिशाहीन और निराशाजनक हैं. सत्र में चर्चा के बाद टीकाराम जूली से ख़ास बात की हमारे इनपुट एडिटर सुशांत पारीक (Sushant Pareek) ने.

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST