Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के दो युवक विदेश में अच्छी नौकरी और मोटी कमाई का लालच लेकर थाईलैंड गए थे लेकिन वहां फंसकर मौत के मुंह से वापस लौटे. पौंख गांव के अक्षय मीणा और मणकसास गांव के शैलेष मीणा ने बताया कि कैसे एक छोटा सा झांसा उनके जीवन को नर्क बना गया. वे अब घर लौट आए हैं लेकिन उनकी आंखों में वो डर और दर्द अभी भी जिंदा है. यह कहानी हर उस युवा के लिए चेतावनी है जो बिना सोचे-समझे विदेशी नौकरियों के पीछे भागता है.