Alwar News: अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के फाहरी गांव में रविवार को गाय के खेत में घुसने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से झगड़े के बाद मामला पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया. एक पक्ष ने अवैध हथियार से करीब 15 से 20 राउंड फायर किए. फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.