राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने शुक्रवार सुबह एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रदेशवासियों को राजस्थान दिवस (Rajasthan Diwas) और नव संवत्सर (Hindu New Year) की बधाई दी. अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, '30 मार्च 1949 को वृहद राजस्थान का गठन हुआ था. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने इसका उद्घाटन किया था. इसी दिन हिंदू नववर्ष भी मनाया जाता है. नव संवत्सर धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से बहुत ही महत्व रखता है. भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था. ये दिन महान सम्राट विक्रमादित्य की जीत का प्रतीक भी है.