Pratap Singh Khachariyavas: कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के करीब 19 ठिकानों पर मंगलवार (15 अप्रैल) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी हुई. यह छापेमारी करीब 12 घंटे चली, जिसमें ईडी ने खाचरियावास से गहन पूछताछ भी की. वहीं ईडी की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता से समर्थक उनके आवास पर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच ईडी की कार्रवाई लगातार जारी रही. खाचरियावास ने भी मीडिया से बीजेपी सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा मैं सरकार के खिलाफ बोल रहा हूं इस वजह से ईडी की रेड करवाई जा रही है. ईडी की रेड होगी यह मुझे पहले से ही पता था.