Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में मतदान की समय सीमा समाप्त हो गई है. शाम 6 बजे तक राजस्थान में मतदान हुआ. हालांकि जिन बूथों पर शाम 6 बजे तक कतार में जो वोटर खड़े मिले, वो अब भी वोट कर रहे हैं. शाम पांच बजे तक राज्य में सबसे ज्यादा पोखरण विधानसभा (Pokharan Asssembly) में 81.12% मतदान हुआ है. पोखरण में पिछले चुनाव में भी सबसे अधिक 88 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे कम मारवाड़ जंक्शन (Marwar Junction) में 57.36% मतदान हुआ है.