Rajasthan Assembly Election 2023: चुनाव आयोग (Election Commission) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुए मतदान का फाइनल डेटा (Final Data) साझा कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान में इस बार राजस्थान में 75.45 फीसदी वोटिंग हुई है. इस आंकड़े पोस्टल वोटिंग का आंकड़ा शामिल है. इस तरह पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में राजस्थान में इस बार मतदान अधिक हुआ है. इस बार राज्य में 0.74 फीसदी अधिक मतदान हुआ है. वहीं कुछ सीटों पर रिकॉर्ड मतदान हुआ तो कई सीटों पर लगभग 2018 चुनाव जितने ही वोट पड़े और कुछ सीटों पर पिछली बार के मुकाबले कम मतदान हुआ. खुद सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की सरदारपुरा सीट ढाई प्रतिशत कम वोट पड़े, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की सीट झालरापाटन पर करबी 2 फीसदी, कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) की सीट टोंक पर तो साढ़े तीन फीसदी कम मतदान हुआ.