राजस्थान के चुनाव (Rajasthan Election) में छोटी पार्टियां पैदा कर रही हैं बड़ी चुनौतियां. इस बार भी बसपा (BSP), आप (AAP), एलजेपी (LJP), आरएलपी (RLP), एएसपी (ASP) जैसी पार्टियां ताल ठोक कर मैदान में खड़ी हो गई हैं. यहां तक कि बीजेपी (BJP) की सहयोगी पार्टियों ने भी अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी (JJP) ने 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी बिहार में बीजेपी की सहयोगी है वहीं महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना बीजेपी के साथ सरकार में है.लेकिन ये पार्टियां भी राजस्थान में उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर चुकी हैं.