राजस्थान के किसानों के लिए राहत भरी खबर है! केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी कृषि भूमि पर टांका (छोटा तालाब) निर्माण को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अनुरोध पर यह अहम फैसला लिया गया है। मनरेगा योजना के तहत अब किसान अपनी जमीन पर पानी स्टोरेज के लिए टांके बना सकेंगे, जिससे बाड़मेर-जैसलमेर जैसे पानी की कमी वाले इलाकों में बड़ा फायदा होगा। इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। जानिए इस मंजूरी के क्या हैं मायने और कैसे इससे ग्रामीण जीवन में बदलाव आएगा।