Rajasthan FBI Raid: राजस्थान में साइबर ठगी के शातिर अब अमेरिकी(American) नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. मामला तब उजागर हुआ जब दुनिया की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने राजस्थान में रेड मार कर जालसाजों को ढूंढ निकाला. राजस्थान के साइबर ठग बदमाश अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे हैं और करोड़ों का चूना लगा रहे हैं. जब इस मामले में FBI ने जांच शुरू की तो मामला राजस्थान से जुड़ा पाया.