Rajasthan Flood Alert: Jaipur से Ajmer तक में बारिश का तांडव, मची तबाही | Heavy Rain | Top News

  • 7:55
  • प्रकाशित: सितम्बर 04, 2025

जयपुर और अजमेर में भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है! आमेर के कुंडा में गांव और कॉलोनियां पानी में डूब चुकी हैं, वहीं दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सड़कें धंसने से गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें गाड़ियां फंस रही हैं. लोग खुद ही अपनी गाड़ियां निकालने को मजबूर हैं. वेद नगर कॉलोनी में पानी का बहाव इतना तेज़ है कि चलना भी मुश्किल है.अजमेर में भी हालात बदतर हैं, जहां काय शिवाजी चौराहे पर सड़क धंसने से कई ट्रक और वाहन फंस गए. पुष्कर विधानसभा के सीकर रोड पर भी चार बड़े वाहनों के टायर सड़क में धंस गए 

संबंधित वीडियो

pali_raj_
5:00
सितंबर 04, 2025 18:59 pm IST