Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मानसून की भारी बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं, इसके चलते कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात भी बने हुए हैं. कई स्थानों पर भारी से लेकर अति भारी बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच अजमेर शहर में रात भर लगातार बारिश ने निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी, जिससे कई सड़कें जलमग्न हो गईं और लोग अपने घरों में फंस गए. सोमवार को भीलवाड़ा, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर समेत कई जिलों में 1 से 4 इंच तक बरसात हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, अलवर और भीलवाड़ा सहित आस पास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.