Rajasthan Flood: राजस्थान में भारी बरसात का दौर जारी है। अलवर के रामगढ़ में शनिवार सुबह तेज बारिश के कारण मकान ढह गया। हादसे में परिवार के 7 लोग दब गए। एक बच्ची की हालत गंभीर है। दौसा के लालसोट स्थित जोहरी का तिबारा में बने राजकीय संस्कृत स्कूल की छत की दो पट्टियां गिर गईं। गनीमत रही कि उस समय कक्षा में बच्चे नहीं थे। #RajasthanFlood #HeavyRain #FloodInRajasthan #FloodAlert #Monsoon #RajasthanNews #BreakingNews #schoolclosed