Rajasthan Flood: Farmers पर कुदरत का कहर! Rain से 90% Crops Ruined | Top News | Latest News

  • 6:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2025

Rajasthan Flood: मॉनसून के विदा होने के बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज़ ने किसानों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं. राजस्थान के डीडवाना में बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी और कटी पड़ी फसलों पर ऐसा कहर बरपाया है कि किसानों की महीनों की मेहनत मिट्टी में मिल गई है. मूंग, मोठ और बाजरा जैसी प्रमुख फसलें 90% तक खराब हो चुकी हैं, जिससे किसान सदमे में हैं और उनके सामने जीवन-यापन का संकट खड़ा हो गया है.

संबंधित वीडियो