Rajasthan: ईंट-मिट्टी का Fridge, कई उपकरण, Kajri में बना शानदार Solar Park

  • 10:10
  • प्रकाशित: अप्रैल 27, 2025

Rajasthan News: सूर्य नगरी जोधपुर अब न सिर्फ अपनी तपिश के लिए बल्कि ऊर्जा संरक्षण और सौर ऊर्जा के बेहतर उपयोग के लिए भी मिशाल बनता जा रहा है. जोधपुर स्थित काजरी (केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान) में सौर ऊर्जा के जरिए कृषि उपकरणों का निर्माण और उपयोग लगातार बढ़ रहा है, जिससे न केवल किसानों को राहत मिल रही है, बल्कि यह तकनीक भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए काफी कारगर साबित हो रही है. काजरी में ईंट और मिट्टी से बनाया गया देसी फ्रिज भी इस तपती गर्मी में किसानों के लिए वरदान बन गया है. यह बिजली बचाने के साथ ही पारंपरिक तकनीक के ज़रिए ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है. #solarplant #jodhpur #special #desifridge #rajasthannews

संबंधित वीडियो