Rajasthan News: राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत चिंताजनक है. राज्य सरकार के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेवाओं (2016-2022) पर हाल ही में जारी परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट ने एक गंभीर खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स की भारी कमी है, जिससे प्रदेश के लाखों लोगों के स्वास्थ्य की गुणवत्ता सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है. ऑडिट के ये आंकड़े बताते हैं कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के राज्य सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं रहे हैं और ग्रामीण से लेकर जिला स्तर तक का हेल्थ सिस्टम गहरे संकट से जूझ रहा है.