Rajasthan Job Reservation: आजादी के बाद से ही देश में आरक्षण हमेशा से एक बहुचर्चित, वाद-विवाद का मुद्दा रहा है। चारों दिशाओं के राज्यों में अलग-अलग वक्त पर जातियों-समुदायों को सरकारी नौकरियां में आरक्षण बढ़ाने को लेकर तनाव बना रहता है। अब इसे आगे बढ़ाते हुए निजी सेक्टर तक ले जाने की कवायद ने एक नया आयाम दे दिया है। कर्नाटक में तो सरकार ने 100 फीसदी तक निजी आरक्षण को मंजूरी देकर कान खड़े कर दिये। आईटी हब का गढ़ माने जाने वाले प्रदेश में खुद इंडस्ट्रीज़ ने मुखर होकर विरोध किया तो प्रस्ताव को रोकना पड़ा।