Rajasthan New Rule: प्रदेश में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो जुर्माना और सजा मिलेगी. राज्य सरकार ने राजस्थान मृत शरीर सम्मान अधिनियम के नियमों को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 24 घंटे में शव का अंतिम संस्कार जरूरी है, यदि ऐसा नहीं किया तो, इसके बाद पुलिस शव काे कब्जे में लेकर जबरन अंतिम संस्कार कर देगी. राजस्थान यह कानून बनाने वाला पहला राज्य बन गया है. #cmbhajanlalsharma #rajasthan #protest #latestnews