Rajasthan News: राजस्थान के डूंगरपुर में एक गांव में महिला का जला हुआ कंकाल और खोपड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, महिला सुबह से लापता थी. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. जली हुई खोपड़ी के पास महिला का मंगलसूत्र पड़ा हुआ था, जिससे उसकी पहचान हुई है. सूचना पर आई पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. #Dungarpur #RajasthanNews #BurntBody #CrimeNews #Mystery #PoliceInvestigation #DungarpurPolice #Sensation #FSLTeam #SkeletonFound #BreakingNews #RajasthanCrime