Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा श्रीगंगानगर में है. किसान, व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. श्रीगंगानगर में शिवपुर हैड का निरीक्षण करेंगे. सरसों की MSP पर खरीद का शुभारंभ करेंगे. निरीक्षण के बाद अधिकारियों की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बैठक लेंगे. कल हनुमानगढ़ प्रवास के दौरान मार्ग में सफाई कर्मचारियों से भेट की. समर्पण एवं निष्ठा की सराहना करते हुए उनके उत्तम कार्य हेतु सभी का उत्साहवर्धन किया. सीएम ने कहा कि आप सभी के अथक परिश्रम का ही सुफल है कि आज नया राजस्थान स्वच्छता के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित कर रहा है.