Rajasthan News: नकली घी पकड़ने आए अफसर से उलझा डेयरी मालिक, जमकर काटा बवाल! Kotputli | Fake Ghee

Rajasthan: खाद्य सुरक्षा विभाग और अलवर डेयरी की संयुक्त टीम ने बहरोड़ (कोटपूतली) शहर की एक डेयरी पर छापा मारते हुए नकली घी के सैंपल लिए. कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग और डेयरी संचालक के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. दुकानदार का दावा है क‍ि घी के पीपे उसके नहीं हैं. एक बाबा ने उसकी दुकान के सामने घी का पीपा रखकर चला गया. 

संबंधित वीडियो