आज राजस्थान (Rajasthan) में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री (CM) के नेतृत्व में एक अहम बैठक हो रही है. यह बैठक एनडीटीवी (NDTV) की रिपोर्ट (Report) का असर है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स (Black Spots) और दुर्घटनाओं को लेकर समस्याओं को उठाया गया था. बैठक में सड़क सुरक्षा और विभागों के बीच समन्वय पर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिवहन विभाग, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार होगा.