Rajasthan News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 'डमी' स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. इसके साथ ही 6 स्कूलों का हायर सेकेंडरी का दर्जा घटाकर सेकेंडरी कर दिया है. सीबीएसई ने यह फैसला सितंबर में राजस्थान (Rajasthan) और दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में किए गए सरप्राइज इंस्पेक्शन (Surprise Inspection) के बाद लिया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं.