Rajasthan News: NDTV राजस्थान हर वो खबर दिखाता है जिसका सीधा सारोकार आमलोगों के जीवन से होता है. हमने सबसे पहले आपको दिखाया था कि किस तरह से प्रतापगढ़ के स्कूल में मिड डे मील के नाम पर खराब खाना परोसा जा रहा है. पिछले लम्बे समय से खेतावास का सॉलिड वेस्ट प्लांट बंद पड़ा था ,शहर की गंदगी और कचरे को शहर के बीचों बीच आवासीय बस्ती के पास डाला जा रहा था प्लास्टिक ओर कचरे के पहाड़ बन चुके थे. NDTV राजस्थान पर खबर दिखाए जाने के बाद स्थानीय हरकत में आया है जहां एक तरफ प्रतापगढ़ के स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है वहीं पाली में पड़े कचरे ओर गंदगी को हटाकर प्लांट तक पहुंचाया जाएगा.