Rajasthan News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पड़ोसी राज्यों में सरकारें एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. प्रदूषण के चलते कई राज्यों में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर रोक लगा दी गई है. अब राजस्थान सरकार ने भी दीपावली, गुरु पर्व, क्रिसमस और नए साल पर पटाखों के फोड़ने को लेकर नए आदेश जारी किए हैं. दीपावली पर पटाखे फोड़ने के लिए सरकार ने एक समय निर्धारित किया, जिसके बाद पटाखे जलाने या फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. साथ ही एनसीआर से जुड़े इलाके में भी पटाखे जलाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.