Rajasthan News: जवान की आर्मी अस्पताल में मौत गार्ड ऑफ ऑनर से अंतिम विदाई। Jhunjhunu News । Breaking

  • 3:26
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ कस्बे के रहने वाले भारतीय वायु सेना के बहादुर जवान अजय कुलदीप का असमय निधन हो गया. वे छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे जब 3 दिसंबर को उनकी सेहत अचानक खराब हो गई.परिजनों ने उन्हें तुरंत दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. इस दुखद खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. अजय कुलदीप की उम्र अभी ज्यादा नहीं थी और वे देश सेवा में समर्पित थे जिससे उनकी मौत ने सबको झकझोर दिया. #JhunjhunuNews #Nawalgarh #AjayKuldeep #IAF #IndianAirForce #RajasthanNews #Braveheart #SoldierDeath #Tribute #RipAjayKuldeep #SikarNews #Sainik

संबंधित वीडियो