Rajasthan News: लोकसभा में शुक्रवार को पान मसाला और गुटखा विज्ञापनों पर चल रही चर्चा के दौरान नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने बॉलीवुड के तीन सबसे बड़े सुपर स्टार्स शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन पर करारा हमला बोला। बेनीवाल ने सदन में कहा कि ये तीनों अभिनेता लगातार तंबाकू युक्त पान मसाला और गुटखा ब्रांड्स के विज्ञापन कर रहे हैं, जो युवाओं और बच्चों के लिए खतरनाक उदाहरण पेश कर रहा है। #HanumanBeniwal #LokSabha #Bollywood #PanMasala #GutkhaBan #ShahRukhKhan #SalmanKhan #AjayDevgn #Nagaur #RLP #ParliamentSpeech #VimalAd #RajasthanNews #YouthHealth #BeniwalVsBollywood