Rajasthan News: राजस्थान में ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया जारी है. लेकिन अब एक बार फिर यह प्रक्रिया लंबी खिंच गई है. पंचायत पुनर्गठन का प्रस्ताव 25 मार्च तक तैयार करने की टाइमलाइन थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलेक्टर्स को पुनर्गठन के प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तारीख 25 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च कर दी है. यह दूसरी बार है जब सरकार ने इस प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ाई है.