Jaisalmer News: विश्व के पर्यटन मानचित्र स्वर्ण नगरी यानि की जैसलमेर अपनी अलग पहचान रखता है । यहाँ रहने वाली अस्सी प्रतिशत से ज्यादा जनता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन पर आश्रित है जैसलमेर का पर्यटन व्यवसाय केवल पाँच महीने का है और साल के करीब छह से सात महीने । यहाँ के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बिना रोजगार निकाल पाना बड़ा कठिन है । पर्यटन से जुड़े लोग सरकार और प्रशासन से नाइट टूरिज्म डेवलप करने की मांग कर रहे हैं ताकि गर्मियों के सीजन में भी यहाँ बिजनेस आ सके देखिए हमारी खास रिपोर्ट । #JaisalmerTourism #jaisalmertourismpackage #jaisalmertourismtime #rajasthan #latestnews