रणथंभौर टाइगर रिजर्व (Ranthambore Tiger Reserve) में territorial fight की वजह से लगातार बाघों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही है । खबर के मुताबिक यहाँ पचास टाइगर होने चाहिए इस आरिया में लेकिन तादाद सत्तर से ज्यादा हो गई है । इनकी शिफ्टिंग की भी मांग हो रही है । ऐसे में उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ (Kumbhalgarh ) वन्य जीव अभ्यारण्य को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए लंबे समय से जो बात चल रही है उस पर अब चर्चा और तेज हो गयी है । एनटीसीए की तरफ से स्वीकृति भी मिल चुकी है ।