Jalmahal status: राजस्थान का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगर जहां के जलमहल अपनी अद्वितीय सुंदरता और ऐतिहासिक महत्त्व के लिए जाने जाते हैं. इन जलमहलों (Jal Mahal) ने सदियों से पर्यटकों (Toursit) को आकर्षित किया है और शहर की पहचान बनाए रखी है. लेकिन हाल के वर्षों में डीग के जलमहलों की स्थिति में उल्लेखनीय गिरावट आई है, जो कि जल की कमी और प्रशासन की अनदेखी के कारण हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो एक दिन यह ऐतिहासिक धरोहर अपनी पहचान खो देगी.